Watch: भगोड़े अमृतपाल के सहयोगी पपलप्रीत को अमृतसर एयरपोर्ट लेकर पहुंची पंजाब पुलिस, कल हुई थी गिरफ्तारी
अमृतपाल सिंह के सहयोगी पपलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस अमृतसर हवाई अड्डे पर लेकर पहुंची. कल उसकी गिरफ्तारी काथू नंगल इलाके से हुई थी.
Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सहयोगी पपलप्रीत सिंह को अमृतसर हवाई अड्डे पर लेकर पहुंची. पपलप्रीत को सोमवार को अमृतसर के काथू नंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए पपलप्रीत के आईएसआई से सीधे संपर्क है. वही अमृतपाल के फरार होने में भी पपलप्रीत का ही हाथ है. यहां तक की अमृतपाल के लिए नए-नए ठिकानों की तलाश भी पपलप्रीत ही कर रहा था.
#WATCH | Punjab: Police personnel brings Papalpreet Singh, a close aide of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh, to Amritsar airport. He was yesterday detained from Amritsar's Kathu Nangal area. pic.twitter.com/npauxl8svN
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पपलप्रीत पर पहले भी दर्ज हो चुका है देशद्रोह का केस
2015 में शिरोमणि अकाली दल (बादल) की सरकार के दौरान पपलप्रीत पर आईएसआई के साथ कथित संबंधों के मामले में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. 2017 में पपलप्रीत सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुआ था लेकिन 9 महीने बाद ही उसने पार्टी छोड़ दी थी. जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि पपलप्रीत खालिस्तान प्रोपेगेंडा वेबसाइट भी चलाता था. वहीं अब पपलप्रीत वारिस पंजाब दे के अमृतपाल का मेंटर होने के साथ अमृतपाल का मीडिया सलाहकार भी था. अमृतपाल के फरार होने के बाद जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे उसमें पपलप्रीत भी उसके साथ बाइक पर बैठा नजर आ रहा था. होशियारपुर में भी पपलप्रीत अमृतपाल के साथ ही था. दोनो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. यहीं नहीं पपलप्रीत पर UAPA समेत कई मामले पहले से दर्ज है उसे 2015 में ISI से संबंध होने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था.
अमृतपाल के सहयोगियों से SGPC की मुलाकात
वहीं आपको बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधियों और वकीलों ने सोमवार को असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के सहयोगियों से मुलाकात की. इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है. एसजीपीसी के कानूनी विशेषज्ञों ने मुलाकात के बाद अपना काम शुरू कर दिया है.