WATCH: आप विधायक बलजिंदर कौर को पति सुखराज ने मारा थप्पड़, बीच बचाव में आए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
MLA Baljinder Kaur Viral Video: Punjab के तलवंडी से विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति सुखराज सिंह द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है.
Baljinder Kaur News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 10 जुलाई को शूट किए गए इस वीडियो में तलवंडी (Talwandi News) से दो बार की विधायक को अपने पति सुखराज सिंह के साथ बहस करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में सुखराज सिंह अचानक उठने के बाद कौर को थप्पड़ मारते हुए दिखते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है जोड़े के पास खड़े कुछ लोग हस्तक्षेप करते हैं और सिंह को धक्का देते हैं. वीडियो में तलवंडी साबो से दो बार की आप विधायक बलजिंदर कौर को एक बहस के दौरान अपने पति सुखराज सिंह के पास जाते देखा जा सकता है. उनके पति गुस्से में आकर अपनी सीट से उठकर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहैं हैं दोनों के बगल में खड़े कुछ लोग हस्तक्षेप करते हैं और सिंह को दूर करने की कोशिश करते हैं.
रोने लगीं विधायक
वीडियो में यह भी देखा जा सकते हैं पति की हरकत पर विधायक रोने लगती हैं. हालांकि इस मामले पर टिप्पणी के लिए कौर से संपर्क नहीं हो सका. आप विधायक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस बीच, पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और इस घटना का स्वत: संज्ञान लेंगी.
कौर ने फरवरी, 2019 में माझा क्षेत्र के लिए आप की युवा शाखा के संयोजक सिंह से शादी की थी. उन्होंने वर्ष 2009 में पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला से एम.फिल किया. राजनीति में आने से पहले वह फतेहगढ़ साहिब में माता गुजरी कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं.
यह भी पढ़ें