Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए. दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की तारीफ करते हुए लिखा है कि वो एक संस्था थे. हाड़-मांस के लोग आते हैं और चले जाते हैं लेकिन संस्थाएं पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं. उसकी प्रतिभा शाश्वत है. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को ही मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की है. मूसेवाला को राजनीति में लाने में सिद्धू का बड़ा हाथ है. 2021 में मूसेवाला जब कांग्रेस में शामिल हुए थे उस समय सिद्धू ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे.






सिद्धू के जेल जाने के बाद हुई थी मसूवाला की हत्या
साल 1988 के ‘रोडरेज’ के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई 2022 को एक साल की सजा सुनाई गई थी. सिद्धू के जेल जाने के 9 दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 


मूसेवाला की सुरक्षा को लेकर भी बोले थे सिद्धू
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मूसेवाला एक वैश्विक स्टार थे. उनकी सुरक्षा में कटौती क्यों की गई. क्या ऐसा कभी हुआ है जब आपने किसी की सुरक्षा कम की हो और आप इसे सार्वजनिक करते हैं. ऐसा कोई नियम नहीं है. सिद्धू ने कहा कि जो मूसेवाला के साथ हुआ वो उनके साथ भी हो सकता है.


कानून व्यवस्था को लेकर बोले सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भगवंत मान को जमकर घेरा. सिद्धू ने दावा किया कि राज्य में अपराध दर बढ़ रही है. वही सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में कटौती को लेकर भी सीएम मान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुलेटप्रूफ वाहन को हटाकर आप सच की आवाज को दबा नहीं सकते. मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल पर पंजाब में हो रहा एक्शन, अब विदेशों में बैठे खालिस्तानी भारतीय को बना रहे निशाना