Gatka Training To Punjab Police: हाल ही में हुई अजनाला हिंसा (Ajnala Violence) को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अब  अपने जवानों को आत्मरक्षा और विरोध प्रदर्शनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उन्हें पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट (sikh martial arts) की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है.


पुलिसकर्मियों को दी जा रही 'गतका' की ट्रेनिंग
पुलिस ने कहा कि गतका मार्शल आर्ट में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए निहंग सिखों सहित विशेषज्ञों को अनुबंधित किया गया है. ये विशेषज्ञ पुलिस के जवानों को गतका के तहत आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे. बता दें कि निहग पारंपरिक हथियारों से लैस सिख होते हैं और नीले वस्त्र धारण करते हैं.



अजनाला हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने उठाया कदम
पुलिस ने यह कदम हाल ही में अजनाला की घटना के मद्देनजर उठाया है. बता दें कि हाल ही में स्वयंभू सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने अपने एक सहयोगी की रिहायी के लिए अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने को घेर लिया था, इस दौरान अमृतपाल सिंह के समर्थक बंदूक और तलवार लेकर पुलिस से भिड़ गये थे और जबरदस्त हिंसा देखने को मिली थी. पिछले सप्ताह हुई इस झड़प में  पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.


वहीं, 8 फरवरी को हुई एक अन्य घटना में  सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर चंडीगढ़ पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें 30 से अधिक कर्मी घायल हुए थे. प्रदर्शनकारियों में कुछ निहंग भी थे जिन्होंने तलवार और डंडा ले रखा था,  इन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपिटाई की और पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.


अभी केवल QRT को दी जा रही ट्रेनिंग
बता दें कि गतका एक सिख मार्शल आर्ट है जिसमें डंडे के जरिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है. जालंधर ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मनजीत कौर ने कहा कि पिछले दो दिनों में मुक्तसर और जालंधर में पुलिस ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) सहित पुलिस कर्मियों को 'गतका' प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम क्यूआरटी को ट्रेनिंग देंगे और बाद में अन्य थानों के कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस ट्रेनिंग से पुलिसकर्मियों को लाठी और तलवार के वार से बचने के गुर सिखाए जाएंगे.


अधिकारियों ने बताया कि मुक्तसर पुलिस ने भी गतका की ट्रेनिंग के लिए 13 विशेषज्ञों की एक टीम हायर की है. मुक्तसर के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अवतार सिंह ने कहा कि थानों में लगभग 300 कर्मियों को 'गतका' की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने कहा कि हम आगे भी इस तरह की ट्रेनिंग का आयोजन करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक ढिल्लों के फार्म हाउस पर छापेमारी