Punjab Politics: पंजाब में पानी पर फिर तकरार, सुखबीर बादल के निशाने पर केजरीवाल, बोले- ‘बिग-बॉस ने खेली चाल’..
Chandigarh: पंजाब में पानी की कमी को लेकर अकाली मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरा है. उन्होंने कहा कि AAP की तारें दिल्ली से हिलती है तब पंजाब में फैसला लिया जाता है.
Punjab News: पंजाब में पानी को लेकर एक बार फिर तकरार शुरू हो गई है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने पानी को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा है. बादल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिग बॉस लिख कर संबोधित किया गया है. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल को बिग बॉस शो की कुर्सी पर दिखाया गया है.
केजरीवाल को बताया बिग बॉस
अकाली दल मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए वीडियो के माध्यम से कहा है कि बदलाव के नाम पर बिग बॉस ने ऐसी चाल खेली है कि अपने ही पानी के लिए पंजाब अब तरस रहा है. पंजाब के किसान पानी की कमी की वजह से बेहाल है. केजरीवाल चाहते है कि चुनाव नजदीक आते ही पंजाब का पानी राजस्थान को दे दिया जाए.
“ਬਦਲਾਅ ਦੇ ਨਾਂਅ ‘ਤੇ Biig Boss ਨੇ ਖੇਡੀ ਐਸੀ ਚਾਲ,
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) August 31, 2023 [/tw]
ਆਪਣੇ ਹੀ ਪਾਣੀ ਨੂੰ ਤਰਸਦਾ ਪੰਜਾਬ ਹੋਇਆ ਬੇਹਾਲ ”।#punjab #delhi #arvindkejriwal #bhagwantmann #rajasthan #BiigBoss #episode3 pic.twitter.com/l8NABMyK6W
‘सीएम मान राजस्थान को पानी देने को मजबूर’
वहीं वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की फोटो भी लगाई गई है. जिसमें वो पंजाब को पानी देने के लिए मजबूर दिखाई दे रहे है. बादल ने वीडियो पर तंज कसा है कि भगवंत मान राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही पंजाब का पानी राजस्थान को देने की बात करने लगे है. वीडियो के माध्यम से बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की तारें दिल्ली से हिलती हैं. उसी के अनुसार पंजाब में हर फैसला लिया जाता है.
पंचायतें भंग करने का फैसला वापस लेने पर भी बोले बादल
वहीं पंजाब की सरकार की तरफ से पंचायतें भंग करने का फैसला वापस लेने पर बादल ने कहा कि पंजाब की सरकार ना कानून की परवाह करती है, ना भारतीय लोकतंत्र की परवाह करती है, ये सोचती है हम जो चाहे वो कर सकते है. मैं पंजाब एंड हरियाणा का धन्यवाद करता है जिन्होंने इन्हें झटका दिया है. अभी इनको और झटके देने पड़ेंगे नहीं तो ये पंजाब में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा देंगे.
यह भी पढ़ें: Haryana: गुरुग्राम में सीएनजी स्टेशन पर हंगामा, नशे में धुत लोगों ने कर्मचारियों पर किया हमला, 2 गिरफ्तार