Gurugram News: गुरुग्राम में पिछले दिनों पीने के पानी की वजह से करीब 100 लोग बीमार हो गए है. जिसके बाद जिला नागरिक अस्पताल के वाटर वैक्टिरिया लॉजिकल लैब में गुरुग्राम सेक्टर-53 के पानी के सैंपल की जांच की गई है. जिसमें वह पानी पीने के लायक नहीं निकला इसके साथ ही GMDA ने भी पानी का सैंपल लिया है. सोसायटी के पानी में टीडीएस सामान्य से ज्यादा पाया गया है. हालांकि इसमें किसी विशेष प्रदूषण के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.
GMDA की टीम ने सोसायटी के कई जगहों जैसे ओवर हेड टैंक, स्वीमिंग पूल से पानी का सैंपल लिया और उसे जांच के लिए भेज दिया. जांच रिपोर्ट से पता चला है कि यह पानी पीने लायक नहीं है. नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर मनीष राजन की ओर से यह रिपोर्ट वजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भेज दी गई है. साथ ही डिप्टी सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी रिपोर्ट भेजी गई है.
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने दी ये जानकारी
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का कहना है सोसाइटी के बाहर जहां तक उनकी पाइप लाइन हैं वहां के सैंपल लिए गए हैं. सोसाइटी के अंदर जहां पर लोगों की निजी पाइप लाइन है वहां से भी सैंपल ले लिए गए हैं. सोसाइटी के अंदर टीडीएस का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया है. GMDA की मास्टर पाइप लाइन पर भी सर्वे कराया गया है.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: AAP निकाय चुनाव के लिए जल्द करेगी उम्मीदवारों का एलान, अशोक तंवर ने किया यह दावा
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स