(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में शून्य के करीब पहुंचा पारा, पंजाब में कोहरे का रेड अलर्ट, अभी शीतलहर नहीं होगी कम
Weather Today: हरियाणा-पंजाब में तापमान में लगातार कमी आ रही है. जिससे ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं कोहरे का सितम भी जारी है. हरियाणा में घने कोहरे और सीवियर कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सीजन पूरे चरम पर है. शुक्रवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया. वहीं पंजाब का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद का पारा प्रदेश में सबसे कम 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं महेंद्रगढ़ जिले का पारा 1 डिग्री पर पहुंच गया. बात करें पंजाब क शहरों की तो 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अमृतसर सबसे ठंडा रहा. वहीं पटियाला का भी न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.
घने कोहरे और सीवियर कोल्ड डे का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 शहरों में घने कोहरे और सीवियर कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, मेवात,पलवल और करनाल शहर शामिल है. प्रदेश के बाकि शहरों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ 4 से 5 दिन तक कड़ाके की सर्दी के आसार है. वहीं प्रदेश के शहरों में कोहरे का भी असर देखा जा रहा है. शुक्रवार को सिरसा, भिवानी और हिसार में कोहरे की वजह से 50 मीटर से भी कम रही. इसके महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और हिसार में पाला भी पड़ा. इसके साथ ही प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप भी देखा गया.
पंजाब में आज रेड और अगले 3 दिन ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पंजाब में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पंजाब में घना कोहरा छाए रहने के साथ-साथ शीत लहर भी चलने वाली है. कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहने वाली है. रविवार को सीवियर कोल्ड वेव चलने की संभावना है. इसके बाद आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएगा गुरुग्राम इमाम संगठन, कहा- '500 साल बाद आया यह...'