Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को अभी कोल्ड वेव से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हरियाणा में मौसम में बदलाव के कारण कोहरा छठा है तो वहीं शाम के समय चलने वाली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 2 दिन पाला जमने का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को तापमान जम्मू और शिमला से भी कम दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान और नीचे जा रहा है.


हरियाणा के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने हरियाणा के 17 जिलों में धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी,अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, चरखी दादरी, जींद, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और हिसार जिला शामिल है. आज रविवार की सुबह प्रदेश के जीटी रोड बेल्ट पर पड़ने वाले अंबाला, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत में घनी धुंध देखने को मिली विजिबिलिटी लगभग जीरो तक पहुंच गई. जिससे वाहन रेंग-रेंगलकर चलते दिखाई दिए. प्रदेश के तापमान में लगातार बदलाव आ रहा है. शनिवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा फिर दोपहर में धूप निकली और लोगों को थोड़ी राहत मिली.


पंजाब में वैरी डेंस फॉग की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब के 16 जिलों वैरी डेंस फॉग की चेतावनी दी गई है. इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब रहने का अनुमान है. अगले चार दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शीत लहर चलने के कारण पूरा दिन ठंडक का अहसास भी होने वाला है. धुंध की वजह से पंजाब में कई जगह वाहन आपस में टकरा गए. वहीं धुंध का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पता. कई ट्रेनें लेट रही. 


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 11 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढे़ं: Punjab Politics: अकाली दल का बड़ा एलान, विधानसभा-लोकसभा चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षित की 33 प्रतिशत सीट