(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update Today: पंजाब के 16 तो हरियाणा के 8 जिलों में धुंध का अलर्ट, चंडीगढ़ में खिलेगी धूप, अभी नहीं है बारिश के आसार
Haryana & Punjab Weather Forecast: हरियाणा पंजाब में ठंड का सितम कम नहीं हो रहा है. वहीं कोहरे की वजह से भी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में आज सोमवार को मौसम विभाग ने घनी धुंध को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. बात करें इन दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ की तो यहां मौसम सामान्य बना रहेगा यहां सुबह धुंध के बाद दोपहर में धूप खिलने की संभावना है. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान आज 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं रात के तापमान में गिरावट आ सकती है.
हरियाणा के 8 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में धुंध का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें करनाल, कैथल, अंबाला, कुरूक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, पानीपत, जींद और फतेहाबाद जिले शामिल है. इस दौरान इन जिलों में विजिबिलिटी 25 मीटर तक रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को शिमला और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है अगर वहां बारिश और बर्फबारी होती है तो इसका असर हरियाणा और पंजाब पर भी पड़ने वाला है. यहां ठंड और बढ़ने वाली है.
पंजाब के 16 जिलों में दिखेगा धुंध का कहर
पंजाब के 16 जिलों में धुंध की वजह से स्थिति खराब रहने वाली है. मौसम विभाग की माने तो मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, लुधियाना, बरनाला, संगरूर और मानसा में धनी धुंध पड़ने वाली है. जिसकी वजह से हरियाणा की तरह यहां भी विजिबिलिटी 25 मीटर तक जाने का अनुमान है.
अभी नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अभी पश्चिम विक्षोभ के सुस्त पड़ने से उत्तर भारत में बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग की मानें तो बीते 10 सालों में पहली बार दिसंबर और जनवरी का मौसम खुश्क जा रहा है. खुश्क मौसम की वजह से ही दिन के तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं सूरज के ना निकलने के चलते शीतलहर ने भी लोगों को खूब परेशान किया है.
यह भी पढ़ें: Punjab School Closed: पंजाब में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल, भीषण ठंड की वजह से फैसला