Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने दोनों ही प्रदेशों में धुंध और कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के इलाकों में देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में आज सुबह धुंध रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही दोपहर में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी.
हरियाणा के 4 जिलों को मौसम रहेगा ज्यादा खराब
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के 4 जिलों का मौसम ज्यादा खराब रहने वाला है. करनाल, कैथल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में शीतलहर और धुंध को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बाकि के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब के 14 जिलों में मौसम रहेगा ज्यादा खराब
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के 14 जिलों में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. जिसमें फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, मानसा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में घनी ठंड के साथ-साथ घनी धुंध भी देखने को मिल सकती है. वहीं पंजाब के एसबीएस नगर का पारा रात को शून्य पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले 1.7 डिग्री नीचे चला गया था. इसके साथ ही कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है बुधवार को करीब 36 ट्रेनें प्रभावित हुई. इसके साथ ही करीब 25 फ्लाइट ने भी देरी से उड़ान भरी.
चंडीगढ़ में येलो अलर्ट जारी
चंडीगढ़ में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय घनी धुंध छाने के बाद दोपहर को धूप खिलने की संभावना है. आज चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Divya Pahuja Murder Case: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस को मिली एक और सफलता, जानें- आखिर क्या बरामद हुआ?