Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर दोनों ही प्रदेशों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. वहीं 20 जनवरी से धुंध में कुछ राहत मिलने के आसार बताए जा रहे हैं.
हरियाणा के 16 जिलों में खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, हिसार, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, पंचकूला और यमुनानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल में घने कोहरे को लेकर कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर हरियाणा के 16 जिलों में मौसम खराब रहने वाला है.
पंजाब के 14 जिलों में मौसम रहेगा खराब
हरियाणा के अलावा मौसम विभाग ने पंजाब के 14 जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. यहां सुबह घनी धुंध छाई रहेगी तो वहीं दोपहर में धूप निकलने की संभावना है. जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, मानसा, बरनाला, बठिंडा, में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब में इस बार ठंड ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. अधिकतम तापमान में 7 से 9 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. 20 जनवरी से कुछ राहत मिलने के आसार बताए जा रहे है. हालांकि धुंध का असर रहने वाला है और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 15.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Elections 2024 Highlights: नहीं हो सका चंडीगढ़ मेयर चुनाव, HC पहुंचा मामला, जानें- आज क्या-क्या हुआ?