Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब दोनों राज्यों में धूप न निकलने की वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. तापमान में लगातार कमी आ रही है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में धुंध और कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब-हरियाणा में 22 जनवरी के बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है. सोमवार से धुंध का असर थोड़ा कम होने वाला है. धूप खिलेगी तो तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.


हरियाणा के 10 जिलों में मौसम रहेगा ज्यादा खराब
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के करनाल, अंबाला, सोनीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद, जींद, पानीपत और सिरसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ बाकि के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय यहां घना कोहरा छाया रहने वाला है.


पंजाब के 18 जिलों में मौसम रहेगा ज्यादा खराब
पंजाब के 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मानसा, संगरूर, तरनतारन, कपूरथला, मुक्तसर, मोगा, गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, जालंधर, फिरोजपुर, मलेरकोटला, फरीदकोट बठिंडा और फाजिल्का के लिए धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 


चंडीगढ़ में धुंध का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घनी धुंध छाई रहने वाली है. वहीं दोपहर में धूप खिलने का अनुमान है. आज चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 13 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: BJP में शामिल होने के बाद अशोक तंवर की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'लोकसभा चुनाव में...'