Haryana & Punjab Weather Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. मंगलवार को हरियाणा के जिलों में धूप खिली दिखाई दी. सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश में सुबह और रात को ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि दोपहर में धूप खिली रहती है लेकिन सर्द हवाओं की वजह से धूप भी पस्त होती नजर आती है. मौसम विभाग ने आज हरियाणा के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाने रहने की संभावना जताई है. वहीं शीतलहर की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. 


शीतलहर की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक हरे रंग का बना
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था तो वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शीतलहर की वजह से प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार हरे रंग में बना है. आज सुबह आठ बजे एक्यूआई 72 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 7 से 13 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना जताई है. 


धूप खिलने के साथ चलेगी बर्फीली हवाएं
पंजाब में मौसम विभाग ने आज बुधवार को धूप खिलने के साथ-साथ बर्फीली हवाएं चलने की संभावना जताई है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. जबकि बाकि के दिनों में मौसम ठीक रहने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को पंजाब में मौसम पूरी तरह साफ दिखाई दिया. दिनभर धूप खिली रही लेकिन सर्द हवाओं से ठंड भी महसूस होती रही. जिसकी वजह से प्रदेश में  न्यूनतम तापमान 5.4 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को बारिश के बाद प्रदेश के एक्यूआई में सुधार आया था, लेकिन करीब 30 घंटे के बाद एक्यूआई फिर बिगड़ने लगा है. 


यह भी पढ़ें: Gurugram: जीएमसी के अफसरों ने किया गुरुग्राम बंधवाड़ी डंपिंग साइट का दौरा, काम में तेजी लाने पर दिया जोर