Weather Today: हरियाणा-पंजाब में फिर मौसम ने ली करवट, आज तेज हवाएं चलने के आसार
Punjab-Haryana Weather Forecast: हरियाणा और पंजाब में मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी के साथ 14 से 17 फरवरी तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है, वही मौसम खुश्क रहने की संभावना है.

Weather News: हरियाणा और पंजाब में ठंड का मौसम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद मैदानी इलाकों में हल्की सर्दी महसूस हो रही है. जिसकी एक बड़ी वजह पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से चलने वाले हवाएं है. हरियाणा और पंजाब में अब भी दिन की उपेक्षा रात ज्यादा ठंडी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ 14 से 17 फरवरी तक तेज हवाएं चलने की संभावना है. वही दोनों राज्यों में आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है.
शीत हवाएं चलने से तापमान में गिरावट
पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद 10 फरवरी से उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने से हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर क्षेत्रों में दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है वही मौसम विभाग के अनुसार नया विक्षोभ आने के बाद एक बार फिर तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. कुछ इलाके ऐसे भी है जिनमें सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. जिनमें पंजाब के जालंधर, बठिंडा, पठानकोट, फिरोजपुर और राजस्थान के चूरू और बीकानेर शामिल है, इसके अलावा हरियाणा का करनाल शामिल है. ये वो शहर है जिनके न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली.
पंजाब-हरियाणा के शहरों में आज का तापमान
हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस है. वही अमृतसर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है तो वही लुधियाना में 19.4 डिग्री सेल्सियस. वही हरियाणा के अंबाला में आज का तापमान 12.04 डिग्री सेल्सियस है. वही हिसार में 7.06 डिग्री सेल्सियस तो करनाल में आज न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस है.
वही आपको बता दें कि चंडीगढ़ मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार अभी हरियाणा और पंजाब में 3 से 4 दिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं. तापमान में अभी और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Haryana Visit: हरियाणा पुलिस को मिलेगा राष्ट्रपति फ्लैग, आज करनाल आ रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

