Haryana & Punjab Weather Today:  हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को बारिश देखने को मिली. यहीं नहीं चंडीगढ़ और हरियाणा के कैथल और इंद्री में तो ओले भी गिरे. हरियाणा के 11 शहरों में कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी देखने को मिली. बारिश के वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे सर्दी का सितम अब बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.


हरियाणा-पंजाब में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज यानि शुक्रवार के लिए 12 शहरों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के मौसम विभाग ने गुरुग्राम, मेवात, पलवल, पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, और हिसार में धुंध की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पंजाब में बारिश से तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.


मौसम विभाग ने अब शुक्रवार के लिए पंजाब में भी येलो अलर्ट जारी है. आज पंजाब के कई हिस्सों में धुंध का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. वहीं रात के तापमान में अभी 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है.


पंजाब-हरियाणा में कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के मोहाली में 39.5 एमएम, रोपड़ में 45.5, एसबीएस नगर में 21.5, जालंधर में 5.5, फिरोजपुर में 0.5, लुधियाना में 8.0 और पटियाला में 6.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं बात करें हरियाणा के शहरों की तो कैथल और अंबाला में सबसे ज्यादा 20 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 15 एमएम और पानीपत, यमुनानगर, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी और नारनौल में हल्की बूंदाबांदी हुई.


बारिश से धुला प्रदूषण
बारिश के बाद हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई है. बारिश के बाद AQI में बड़ा परिवर्तन देखा गया. वहीं पराली जलाने के मामलों में भी कमी देखी गई है. बुधवार को जालंधर का AQI 208 था जो गुरुवार को घटकर 165 हो गया. इसके अलावा खन्ना का AQI 231 से 110 पहुंच गया तो वहीं गोबिंदगढ़ का AQI 204 से घटकर 82 पहुंच गया. 


यह भी पढ़ें: Monu Manesar: पटौदी फायरिंग मामले में मोनू मानेसर की पेशी, 8 जनवरी को अगली सुनवाई, तक तब भोंडसी जेल में ही रहना होगा



खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin