Haryana Weather Today: हरियाणा के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, 5 जुलाई से पूरे राज्य में होगी बरसात, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
Weather Today: हरियाणा के अलग-अलग जिलों में मौसम की अलग-अलग गतिविधियां देखी जा रही है. कहीं उमस भरी गर्मी का कहर जारी है, तो बारिश की वजह से पानी भर गया है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में अब मानसून खुलकर बरसने की स्थिति में दिखाई दे रहा है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज और कल राज्य के उत्तरी जिलों में तेज हवा के साथ-साथ तेज बारिश की संभावना है. लेकिन अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आने वाला है. वहीं अलावा मौसम विभाग के कहना है कि 3 और 4 जुलाई को मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. उत्तरी जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
लेकिन 5 जुलाई से मानसून फिर एक बार अपना असर दिखाने वाला है. 5 से 7 जुलाई तक हरियाणा के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
आज और कल ऐसा रहेगा प्रदेश का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि 1-2 जुलाई को पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी और पश्चिमी जिलों की बात करें तो यहां हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार नजर आ रहे है. आज सुबह सिरसा और पंचकूला में हल्की बूंदाबादी देखी गई. यहां 0.5 एमएम बारिश दर्ज हुई. वहीं यमुनानगर में काले बादल छाए हुए दिखाई दिए. वहीं शुक्रवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी. करनाल में 28 एमएम तो कुरुक्षेत्र में 31 एमएम बारिश हुई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने व अरब सागर की तरफ से आ रही नमी हवाओं की वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है और इससे मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है.
रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी
प्रदेश में रात के तापमान में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखी गई. पंचकूला में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही नारनौल में पारा 29.2 डिग्री पर पहुंच गया. प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. कुल मिलाकर हरियाणा में मौसम की आंखमिचोली जारी है. कही उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है, तो कहीं लगातार बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी छाई है.
यह भी पढ़ें: NIA: हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ मिलकर करेंगे आतंकी- गैंगस्टरों का खात्मा, NIA ने बनाई ये खास रणनीति