(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana-Punjab Weather Today: मई महीने में बारिश ने कराया ठंडक का अहसास, तापमान लुढ़का नीचे, जानिए जून में कैसा रहेगा मौसम
Weather Today: हरियाणा-पंजाब में मई महीने में खूब बारिश का दौर देखा गया. बारिश की वजह से नौतपा भी अपना असर नहीं दिखा पाया. दोनों ही राज्यों में बारिश की वजह से तापमान लगातार नीचे लुढ़कता गया.
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मई जाते-जाते ठंडक का अहसास करवा गई. इस बार मई महीने में हुई बारिश ने हरियाणा, पंजाब में सारे रिकार्ड तोड़ दिए. हरियाणा में जहां मई महीने में 52.4 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 161 प्रतिशत से अधिक है. वहीं पंजाब में मई महीने में औसत तापमान की अगर बात करें तो 25.9 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जो समान्य से करीब 15 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़का है.
पंजाब में मई महीने में जहां तापमान 53 साल बाद ऐसा देखने को मिला है. वही हरियाणा में बारिश के 11 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है.
मई माह में 5 पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक
आपको बता दें कि मई महीने में हरियाणा में 5 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं, जो 12, 16, 22, 26 व 29 मई को सक्रिय हुए हैं. इन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ही लगातार बारिश का दौर देखा गया. वहीं बात करें अगर पंजाब की तो मई माह में यहां 6 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए जिससे राज्य के 23 जिलों में सामान्य से बढ़कर बारिश हुई. पंजाब में 1 मई से 31 मई तक 52.4 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य से 161 प्रतिशत अधिक है.
अब कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अब 29 मई को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है. गुरुवार यानि आज उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से हरियाणा और एनसीआर के इलाकों में 1 और 2 जून को हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना बन रही है. वहीं एक और कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 4 जून को एक्टिव होने जा रहा है, जिससे अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने बनने से 4 से 6 जून के दौरान हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Punjab: CM भगवंत मान का आरोप- पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे ने IPL खिलाड़ी से मांगे थे दो करोड़ रुपये