Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के कई जिलों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, नारनौल में गिरे ओले, 11 जून के लिए अलर्ट जारी
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के कई जिलों में बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले दिखाई दिए और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं कई जिलों में बढ़ते तापमान से लगातार गर्मी बढ़ रही है.
![Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के कई जिलों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, नारनौल में गिरे ओले, 11 जून के लिए अलर्ट जारी Weather Update Today 10 june Haryana imd forecast Heatwave alert Chandigarh gurugram ambala amritsar patiala ka Mausam Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा के कई जिलों में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, नारनौल में गिरे ओले, 11 जून के लिए अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/8c4d16aa84a51f1826ff4f07348f168e1686359810010743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today: हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. शुक्रवार को कई जिलों में गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे जिला महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद के लोगों को शुक्रवार को गर्मी से थोड़ी निजात मिली. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों में ओरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया था. वहीं अब 11 जून को बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.
बारिश से किसानों के खिले चेहरे
किसानों ने इस बार जून के महीने की शुरुआत में आई बारिश के बाद बाजरे और कपास की फसल लगा दी है. शुक्रवार को हुई बारिश से फसलों को भी पानी मिल गया. किसानों के लिए यब बरसात सोना साबित होने वाली है. किसानों का कहना है कि अब बरसात से उनकी कपास और बाजरे की फसल तेजी से बढ़ने लगेगी. वहीं महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में शुक्रवार शाम को बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे.
कब मानसून देगा दस्तक
केरल में 8 दिन की देरी से गुरुवार को मानसून ने दस्तक दी है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की शुरूआत हो चुकी है. मानसून को लेकर मौसम विभाग ने शेड्यूल भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि केरल के बाद मानसून कब और कहां पहुंचेगा. बात करें हरियाणा और पंजाब की तो यहां मानसून की एंट्री 30 जून के होने का अनुमान है.
अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है.
• गुरुग्राम में अभी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 30.11 डिग्री सेल्सियस है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)