Punjab Weather Today: पंजाब के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अब अगले 5 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम ड्राई रहने वाला है. इस दौरान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान की बढ़ोतरी होने वाली है. मंगलवार की अगर बात करें तो पंजाब के लुधियाना में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाकि जिलों में तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहा. इसके अलावा न्यूनतम पारा 16 से 19 तक दर्ज हुआ.
11 मई से पारा जाएगा 40 पार
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में सुबह के मौसम में 55 से 60 प्रतिशत की हवा में नमी होने की गर्मी का अहसास नहीं हो रहा. लेकिन अब 11 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. पंजाब में मार्च से लेकर 9 मई तक करीब 91.5 एमएम बारिश हुई है. जो समान्य से 120 प्रतिशत अधिक है. मई में आगे पश्चिमी विक्षोभ होने की वजह से हवा में नमी का मात्रा कम होगी, जिससे बारिश होने के आसार बढ़ने वाले है. वहीं मंगलवार को अमृतसर में 35.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया इसके अलावा फरीदकोट में 35.5 डिग्री सेल्सियस, तो बरनाला में 36.2, फतेहगढ़ साहिब में 36.7 डिग्री सेल्सियस वहीं जालंधर में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पंजाब में दिखेगा 'मोका ' का असर
मौसम विभाग के अनुसार मोका तूफान का असर पंजाब पर भी दिखने वाला है. तूफान के असर से हवाओं के पैट्रर्न में बदलाव आने वाला है. उत्तर-पश्चिमी की तरफ से हवाएं चलने वाली है, हालांकि ये ज्यादा गर्म नहीं होती. इससे आने वाले दिनों में गर्मी से थोड़ी निजात जरूर मिल सकती है.
पंजाब में आज कहां कितना है तापमान
• राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज 18.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में आज 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में आज 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.