Haryana Weather Today: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच झमाझम बरसे बादल, आज इन जिलों में होगी बारिश, फरीदाबाद, कैथल, सोनीपत का AQI 400 पार
Weather Update Today: हरियाणा के कई शहरों में गुरुवार रात से बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से बूंदाबांदी और बारिश दिखने को मिली है. इस साथ बारिश की वजह से अब ठंड भी बढ़ गई है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अभी और गिरावट होने वाली है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रात को बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही बारिश हो रही है. अचानक हुई बारिश ने अब हरियाणा में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत दिलाई है.
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद और पलवल जिले में बारिश होने की संभावना है. अगेती सरसों फसल के लिए भी बारिश फायदेमंद है. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव होने वाला है. इसके साथ ही 11 नवंबर से शुष्क मौसम और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रात और दिन के तापमान और गिरावट आ सकती है. वहीं कई शहरों में तो बारिश के बाद भी स्मॉग का स्तर कम नहीं हुआ है. कुछ जिलों में तो बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. लेकिन कई जगह अब भी स्मॉग से राहत दिलाने के लिए प्रशासन की तरफ से शहर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
प्रदेश के शहरों में प्रदूषण से जहरीली हुई हवा
वहीं आपको बता दें कि प्रदेश के शहरों में प्रदूषण की वजह से हवा जहरीली होती जा रही है. प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 को पार कर गया है. फरीदाबाद का AQI 459, कैथल का AQI 410, सोनीपत का AQI 409, भिवानी का AQI 303, फतेहाबाद में AQI 311, हिसार में AQI 328, जींद में AQI 394, पानीपत का AQI 322, गुरुग्राम का AQI 350, करनाल में AQI 304 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर सरकार सख्त, पराली जलाने पर अब डीसी-थानेदार और दमकल ऑफिसर होंगे जिम्मेदार