Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून की बारिश से तापमान लुढ़का, 15 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम
Weather Update Today: हरियाणा कई जिलों में बारिश की बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया है. वहीं जिले अभी भी मानसून की सुस्ती की वजह से सूखे पड़े हुए है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून के फिर से एक्टिव होने से गर्मी में थोड़ी राहत मिली है. शनिवार को कई जिलों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखी गईं, जिससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. मानसून के करवट लेने से कई जिलों में सुहावना मौसम हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब अगले सात दिन तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. वहीं अगले चार दिन तक बारिश के आसार भी नहीं है.
15 सितंबर से बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अब 15 सितंबर के बाद प्रदेश में फिर बारिश के आसार बनने वाले है. वहीं अब फिलहाल मौंसम में आए परिवर्तन से हिसार में पिछले 9 दिन से 39 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ तापमान घटकर 36.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसके अलावा मेवात के तापमान में 5.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. करनाल के तापमान में घटकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, यहां तक तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. प्रदेश के औसत तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.
हरियाणा के कई जिले सूखे
आज सितंबर माह की 10 तारीख हो गई है. लेकिन मानसून की सुस्ती की वजह से हरियाणा के अधिकतर जिले सूखे रहे है. मानसून सीजन की बारिश सामान्य से भी कम हो गई है. रोहतक, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला में छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखी गई. सितंबर के पहले सप्ताह में 18 जिलों में सूखे की स्थिति देखी गई. जिलो की बात करें तो कुरुक्षेत्र में लगभग 97 प्रतिशत, मेवात में 70 प्रतिशत, पलवल में 95 प्रतिशत और यमुनानगर में 90 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 25.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 18 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Punjab: सोनिया गांधी से मुलाकात की बात को अमरिंदर सिंह ने किया खारिज, बोले- BJP, शाह और PM मोदी के लिए हैं प्रतिबद्ध