Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी से बुरा हाल, पारा 42 पार, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
Weather Update: हरियाणा-पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. कई जिलों में दोपहर में भयंकर गर्मी रहने के बाद शाम को ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई. अब 15 जून तक मानसून की संभावना जताई जा रही है.
Weather Today: हरियाणा और पंजाब में मौसम लगातार करवट ले रहा है.शनिवार को हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत, फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला, रोहतक, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, हिसार जिले में बारिश की गतिविधियां देखी गई, वहीं अबाला में तो ओले भी गिरे. पंजाब में जून महीने में शनिवार का दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा. दोपहर में जहां पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं देर शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी, फिर हल्की बूंदाबादी भी हुई.
मौसम रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग के अनुसार मौसम अभी परिवर्तनशील रहने वाला है. कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे लोग गर्मी से बेहाल होने लगे. हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच और कई जिलों में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली. बारिश की वजह से अनाजमंडियों में किसानों को फसले भीगने का डर भीगने का डर बना रहा.
अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 28.81 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है.
15 जून तक भी आ सकता है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में प्रदेश में 15 जुलाई तक मानसून आने की संभावना लग रही है. अगर समय पर मानसून की एंट्री होगी तो किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा और धान की रोपाई समय पर की जा सकेगी.
पंजाब में 12 से 14 जून तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब में फिर गर्मी रहने वाली है. वहीं पश्चिम विक्षोभ आने की स्थिति बन रही है, अगर पश्चिमी विक्षोभ आया तो 12 से 14 जून तक बारिश होने के आसार है.