Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. 30 सितंबर को मानसून की वापसी के बाद प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी. प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा अंबाला और यमुनानगर में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं प्रदेश में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दी है, जिससे सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन होने वाला है. 


आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है, आज मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. इसके अलावा कल और परसों यानि 12 और 13 अक्टूबर को भी हरियाणा में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. इस दौरान तापमान में भी ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आने वाला है.


हरियाणा में कब होगी बारिश
13 अक्टूबर के बाद प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है, प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 15 अक्टूबर को प्रदेश के करीब सभी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं 16 अक्टूबर को उत्तर हरियाणा और पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट भी आई.


प्रदेश में कहां ज्यादा और कहां कम रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान की अगर बात करें तो हिसार में दिन का सबसे अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सबसे न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो यमुनानगर में 19.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में जीत पर हरियाणवी खिलाड़ियों की उपराष्ट्रपति ने की तारीफ, कहा- 'मैं पता लगाऊंगा कि...'