Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बढ़ने लगा तापमान, हिसार में 43.9 डिग्री तो फरीदकोट में पारा पहुंचा 43.6 पार, अगले 2 दिन और बढ़ेगी गर्मी
हरियाणा-पंजाब में बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. अगले 2 दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. 16 मई को हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.
Haryana & Punjab Weather: हरियाणा और पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शुक्रवार को हरियाणा का हिसार जिला सबसे गर्म रहा यहां पारा 43.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं पंजाब में लगातार दूसरे दिन भी फरीदकोट जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. गुरुवार को जहां फरीदकोट का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. शुक्रवार को वो तापमान बढ़कर 43.6 डिग्री पर पहुंच गया. इसके अलावा हरियाणा में तापमान लगतार बढ़ रहा है. हरियाणा में तो 15 जिले ऐसे है जिनका तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया.
हरियाणा में कहां कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के अलग-अलग जिलों में तापमान बढ़ोतरी देखी गई. हिसार में तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही सिरसा में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा महेन्द्रगढ़ जिले में 43.5 डिग्री सेल्सियस तो रोहतक में तापमान 41.8 डिग्री पर पहुंच गया. भिवानी में 40.2 डिग्री सेल्सियस तो अंबाला में 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पंजाब में कहां कितना रहा तापमान
फरीदकोट में जहां सबसे ज्यादा 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वहीं बठिंडा में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया. अमृतसर में तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा पठानकोट में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री पहुंचा तो लुधियाना में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
हरियाणा-पंजाब में आज कितना है तापमान
• दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में आज तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में आज तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में आज तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में आज तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
तापमान में और होगी बढ़ोतरी
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. उसके अनुसार अभी 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. इसके बाद मौसम में ज्यादा परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है. वही 16 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Jalandhar By-election Results 2023 Live: कौन बनेगा जालंधर का सिकंदर? 8 बजे शुरू होगी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना