Weather Update Today: पंजाब में गर्मी अपने रौद्र रूप को धारण करते नजर आ रही है. गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक सप्ताह के अंदर तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. धूप ऐसी होने लगी है कि लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मी के कारण पसीने से बुरा हाल है. मौसम विज्ञानिकों का मानना है कि जिस तरफ से मौसम में अचानक बदलाव आया है वैसे गर्मी और बढ़ने वाली है.
गर्मी से बचने के लिए सावधानी जरूरी
अभी कुछ दिन पहले बेमौसमी बारिश की वजह से मौसम ठंडा था और अब अचानक तेज गर्मी पड़ने लग गई है. ऐसे में तेज धूप की वजह से कई समस्याएं हो सकती है. जिससे बचने के लिए लोगों को धूप के सीधे संपर्क में जाने से बचना होगा. अधिक देरी तक धूप में रहने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. घर से बाहर निकलते समय धूप से बचाव जरूरी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. मई-जून में गर्मी और बढ़ने वाली है. तीखी धूप से त्वचा के झुलसने का खतरा रहता है. बाजारों में भी गर्मी का असर नजर आने लगा है. दोपहर के समय ग्राहक कम होने लगे है.
अभी बारिश के कोई आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. दिन का तापमान बढ़ने के साथ-साथ अब रात का तापमान भी बढ़ने वाला है. वहीं आने वाले दिनों में मौसम ड्राई रहने वाला है और तीखी धूप भी निकलने वाली है. पंजाब में तापमान किस कदर बढ़ रहा है इसका अंदाजा अकेले लुधियाना शहर के आंकड़ों से भी लगाया जा सकता है. लुधियाना में 4 अप्रैल को जहां 31 डिग्री सेल्सियस तापमान था वहीं 5 अप्रैल को 32.6, 6 अप्रैल को 32.08, 7 अप्रैल को 34.2, 8 अप्रैल को 35.9, 9 अप्रैल को 36.3, 10 अप्रैल को 37.5 और 11 अप्रैल को 37.9 पर पहुंच गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरफ तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बना अमृतपाल सिंह, बैसाखी पर इन 4 जगहों पर रखी जा रही खास नजर