Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में तापमान बढ़ने से गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी के कारण उमस ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि मौसम में बार-बार हुए परिवर्तन के बाद प्रदेश में अभी लू का प्रकोप नहीं देखा जा रहा है. वहीं बात अगर पंजाब की करें तो सोमवार को कई जिलों में मौसम बिल्कुल साफ रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज से फिर मौसम में बदलाव आ सकता है. बुधवार और गुरुवार को बारिश के आसार भी है. 


हरियाणा में बढ़ा पारा
हरियाणा के कई जिलों में सोमवार को पारा 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. गुरुग्राम में रात का पारा 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर के समय सूर्य की तपिश लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 और 15 जून को मौसम में बदलाव आने की संभावना बन रही है. गुरुग्राम में 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी जून में लू चलने की संभावना नहीं बन रही है.


30 जून के बाद होगी मानसून की आहट
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 30 जून के बाद ही मानसून की एंट्री होगी. तब तक गर्मी पड़ने वाली है. आंध्र प्रदेश में रविवार को मानसून की एंट्री हो चुकी है. राज्य के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश भी हुई है. 


अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 29.2  डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 37.6  डिग्री सेल्सियस है.
• गुरुग्राम में अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 29.61 डिग्री सेल्सियस है.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: पिपली में महापंचायत के बाद नेशनल हाईवे जाम, MSP और गिरफ्तार किसानों को रिहा करने की मांग