Haryana-Punjab Weather Today: मार्च के महीने में ही मई जैसी तपन, 30 डिग्री के पार हुआ तापमान, सिरसा रहा सबसे गर्म
Weather: हरियाणा- पंजाब में इस बार गर्मी मार्च महीने में ही अपना रंग दिखाने लगी है. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से तो यहीं कहा जा सकता है कि इस बार गर्मी ज्यादा परेशान करने वाली होगी.
![Haryana-Punjab Weather Today: मार्च के महीने में ही मई जैसी तपन, 30 डिग्री के पार हुआ तापमान, सिरसा रहा सबसे गर्म Weather Update Today 13 march Haryana and Punjab IMD issues Heatwave Alert Chandigarh Sirsa Ka Mausam Haryana-Punjab Weather Today: मार्च के महीने में ही मई जैसी तपन, 30 डिग्री के पार हुआ तापमान, सिरसा रहा सबसे गर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/37bca42573beaadf7b8deac63b03f8261678670971031449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update Today: हरियाणा के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के जिलों में तापमान लगातार लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात यह है मार्च के महीने तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने लगा है. हरियाणा का सिरसा रविवार को सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के ताजा अपडेटस के अनुसार अभी अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे, लेकिन 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली हवाओं से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.
हरियाणा जैसा ही कुछ हाल पंजाब का भी है. यहां भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मार्च के महीने में ही गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. अभी आधा मार्च भी नहीं बीता कि गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है.
हरियाणा-पंजाब के शहरों का तापमान
• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस तापामान है.
• अंबाला का तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना का तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस है.
दोपहर में सताती है गर्मी
हरियाणा- पंजाब के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बार-बार परिवर्तन आ रही है, जहां सुबह हल्की ठंड हो रही है तो वही दोपहर में पसीने वाली गर्मी सता रही है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों का अलर्ट जारी करते हुए संभावना जताई है कि कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बादल छाए रह सकते है.
देश की राजधानी दिल्ली का क्या है हाल
देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां इस साल कैसी गर्मी पड़ेगी इसका ट्रेलर मार्च में दिखने लग गया है. रविवार को यहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम के औसत से 5 डिग्री ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: हथियार रखने के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने की कवायद तेज, पंजाब सरकार ने रद्द किये 813 बंदूक लाइसेंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)