Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब में गर्मी का सितम शुरु हो गया है. दोनों राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. गुरुवार को सिरसा का तापमान जहां 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही फरीदकोट का तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तापमान में बढ़ोतरी का अलर्ट जारी किया है.


इसके अलावा मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर भी दी है कि 15 अप्रैल से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जिससे 16 और 17 अप्रैल को हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 


कहां कितना रहा तापमान
गुरुवार का दिन हरियाणा में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार तापमान ऐसे ही बढ़ता रहा तो अप्रैल के अंत तक तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है. वहीं पंजाब में गुरुवार को 0.9 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया. यानि तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक पहुंच गया, समराला में तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अमृतसर में 37.6 डिग्री, इसके अलावा लुधियाना में 37.1, पटियाला में 38.03, बरनाला में 38.6, होशियारपुर में 38.1 और बठिंडा में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 


फिर आएगा मौसम में परिवर्तन
मौसम विभाग ने जहां 16 और 17 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 अप्रैल रात से मौसम में बदलाव के साथ 19-20 अप्रैल को हवाओं की गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.  


राजधानी दिल्ली में कैसा है तापमान
बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां गुरुवार का दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा. दिल्ली के औसत तापमान जहां 39 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं कई इलाकों में यह तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. इन इलाकों में दिल्ली का निज, नजफगढ़, पीतमपुरा और स्पोर्टस काम्प्लेक्स दिल्ली है. रिज का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ का तापमान 40.2, पीतमपुरा का 40.5 और स्पोर्टस काम्प्लेक्स का तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में बीयर के शौकीन लोगों के लिए जरूरी खबर, कीमत को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला