Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी का सितम, महेन्द्रगढ़ में पारा 45 पार, IMD ने 7 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. हरियाणा में पारा 45 पार तो पंजाब में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
![Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी का सितम, महेन्द्रगढ़ में पारा 45 पार, IMD ने 7 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट Weather Update Today 14 may Haryana Punjab, imd forecast rain alert chandigarh faridabad gurugram jalandhar amritsar ka Mausam Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी का सितम, महेन्द्रगढ़ में पारा 45 पार, IMD ने 7 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/d7188d2878676500f3056169d84f6cda1684026721685743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana & Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में पारा जहां 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं पंजाब में पारा 44 के पार चला गया है. हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 45.01 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. तो फरीदाबाद के बोपनी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को धूल भरी आंधी भी चली. मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है.
7 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार के लिए हरियाणा के महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, सिरसा, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी 7 जिलों में धूल भरी आंधी और बिजली गरजने को लेकर अलर्ट जारी किया है. बादल छाए रहने के बावजूद हरियाणा के कई जिलों में शनिवार का दिन सबसे गर्म रहा. लू का प्रभाव भी महसूस किया गया. दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार 14 मई कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 48 घंटे में पारा 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है. 16 और 17 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है जिससे तेज हवाएं चल सकती है.
पंजाब में पारा 44 डिग्री के पार
पंजाब के लगभग सभी जिलों में पारा 40 डिग्री या 40 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार ईस्टर्न पंजाब के कई इलाकों में लू का प्रभाव भी देखा गया. देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में शुष्क पश्चिमी हवाओं का असर देखा जा रहा है. इस वजह से देश के कई हिस्सों में हीटवेव महसूस हो रही है.
हरियाणा-पंजाब में अभी कितना है तापमान
• हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ आज तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में आज तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में आज तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में आज तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में आज तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Haryana: कर्नाटक चुनाव नतीजों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'कांग्रेस की लहर चल उठी है और अब हरियाणा समेत...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)