Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम बार-बार करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 15 और 16 अक्टूबर को बारिश का दौर देखा जा सकता है जो 17 से 20 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. फिलहाल प्रदेश के लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह और शाम के समय ठंडक से मौसम सुहावना बना है. वहीं दोपहर में अभी भी कड़ाके की धूप पड़ रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है. आज बूंदाबादी या बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. वहीं कल मौसम के खुश्क रहने की भी संभावना है. जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने और रात के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है.
जानिए कब-कब बन रही बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा में 15 अक्टूबर रात से 17 अक्टूबर तक बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की संभावना बनती दिखाई दे रही है. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है.
वहीं 19 अक्टूबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिससे बादल गरजने के साथ-साथ तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश आ सकती है. वहीं कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार है. वहीं 16 अक्टूबर को हरियाणा दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरावट और कहीं-कहीं हल्के कोहरे की संभावना बन रही है. वहीं 21 अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावना बनती दिखाई दे रही है.
अभी कहां कितना है तापमान
चंडीगढ़ में अभी 20 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
अंबाला में अभी 21.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
हिसार में अभी 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
करनाल में अभी 17.9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: कांग्रेस में वापसी के बाद राजकुमार वेरका की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?