Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में झुलसाने लगी गर्मी, पारा पहुंचा 41 डिग्री, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों में पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. हरियाणा में 18 से 20 अप्रैल के बीच हल्की बारिश की संभावना है, तो पंजाब में 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Update Today: हरियाणा और पंजाब में तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है. दोनों ही राज्यों में तापमान में 41 डिग्री तक पहुंच गया है. झुलसा देने वाली गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 17 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी होगी और 18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है, वहीं बात अगर पंजाब की करें तो मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का अनुमान लगाया है जिसको लेकर 3 तीन दिनों के येलो अलर्ट जारी किया है.
नूंह में तापमान पहुंचा 41.6 डिग्री सेल्सियस
हरियाणा के नूंह जिले में शुक्रवार को तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं फरीदाबाद में 41.3,जींद में 41.0 और हिसार में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमी मरुस्थलीय गर्म हवाएं अब मैदान इलाकों के तरफ बहने लगी है. वहीं प्रति चक्रवात भी अब राजस्थान और गुजरात तक पहुंच गया है. जिससे मौसम में नमी आने लगी है. 16 अप्रैल को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबादी की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट तो नहीं आएगी लेकिन नमी वाली गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे 18 से 20 अप्रैल के दौरान राज्य के 50 से 70 प्रतिशत इलाकों में हल्की बारिश के साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी.
पंजाब में 3 दिन येलो अलर्ट
पंजाब में 16 अप्रैल से 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है. पंजाब के तापमान में शुक्रवार को 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार को फरीदकोट का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो वही लुधियाना का तापमान 40.7, पटियाला का 39.1, बठिंडा का 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जालंधर उपचुनाव से पहले पंजाब में सियासी हलचल, BJP नेता मोहिंदर भगत AAP में शामिल