Haryana weather Today: हरियाणा में मानसून पर अब थोड़ा ब्रेक लग गया है. जहां कुछ दिन पहले मौसम विभाग की तरफ से 15 अगस्त से बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. वहीं अब फिलहाल बारिश की संभावना कम ही नजर आ रही है. अब मौसम विभाग ने 20 अगस्त से फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. जुलाई में अच्छी बारिश होने के बाद अब अगस्त में मानसून कमजोर हो जाने से बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश में अगस्त महीने में अब तक सिर्फ 32.4 एमएम बारिश हुई है, जबकि 62.6 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, जो सामान्य से 53 प्रतिशत कम है. 


मानसून सीजन में अब तक हुई बारिश की अगर बात करें तो अभी तक प्रदेश का लगभग 75 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है. अब तक मानसून सीजन में 347.2 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि मानसून सीजन में हरियाणा में 460 एमएम बारिश होती है.


कम बारिश से किसानों के खड़ी हुई परेशानी
प्रदेश में कम बारिश होने से किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. कम बारिश की वजह से 9.8 लाख एकड़ खरीफ की फसल की बिजाई नहीं हो पा रही है. किसान बारिश का इंतजार कर रहे है. कम बारिश का असर खरीफ फसलों पर भी पड़ा है. अब तक 9.8 लाख एकड़ खरीफ की फसल की बिजाई बाकि रह गई है. अगस्त में बारिश कम होने की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ी है. 


इन जिलों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज उत्तर हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्व हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सोनीपत, रोहतक, पानीपत, झज्जर में भी बरसात की संभावना बै. वहीं दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Independence Day 2023: चंडीगढ़ प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने फहराया तिरंगा, बोले- ‘सबसे ज्यादा सोलर ऊर्जा उत्पन्न करने वाला’..