Haryana Weather Today: जून का आधा महीना बीत गया है और गर्मी का टॉर्चर भी शुरू हो गया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तापमान 41 ड्रिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया है. इसकी एक बड़ी वजह मानसून का तेजी से आगे बढ़ना भी है. वहीं अब दोपहर के समय लू का अहसास भी होने लगा है. सुबह से ही तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है. पश्चिमी-दक्षिणी हवाओं से अरब सागर से नमी भी आने लगी है इसकी वजह से भीषण गर्मी के साथ-साथ उमस भी परेशान कर रही है.
17 जून से गर्मी से राहत मिलने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 17 जून से गर्मी में थोड़ी राहत मिलने के आसार है. इस दौरान तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. इस दौरान बूंदाबादी और हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज रात को भी तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. लेकिन इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं आने वाली. वहीं कल शुक्रवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसकी वजह से बादल छा सकते है और हवाओं की दिशा में बदलाव आ सकता है. मौसम विभाग ने 18 जून को भी तेज हवाओं और बादल गरजने के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है. जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
20 जून तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. 17 जून से ही मौसम में थोड़ी हलचल शुरू हो जाएगी. 18 से 20 जून तक बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में तो गिरावट आ सकती है लेकिन उमस परेशान करने वाली है.
अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 27. 21 डिग्री सेल्सियस है.