Haryana News: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई इलाकों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो कई क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. अगस्त महीने में पूरी तरह से मानसून सुस्त पड़ गया था, बारिश ना होने की वजह से पूरे महीने उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया. लेकिन अब सितंबर महीने में मानसून एक बार फिर थोड़ा एक्टिव हुआ है, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है.
जानिए कब होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई इलाकों में 15 और 16 सितंबर को बादल गरजने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में आज मौसम साफ रहने वाला है. वहीं उत्तर हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. वहीं 16 सितंबर शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलो में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो 18 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस है.
किसानों को तेज बारिश का इंतजार
मानसून के एक्टिव होने से बारिश होने की शुरूआत तो एक बार फिर से हो गई है लेकिन हल्की बारिश हो रही है. किसानों को तेज बारिश का इंतजार है. क्योंकि रबी की फसल के लिए अच्छी बारिश का होना एक बार बहुत जरूरी है. मौसम के जानकारों की माने तो आगामी 21 सितंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Nuh News: नूंह हिंसा में सरकार की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल, पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा