Haryana Weather Today: हरियाणा के इन जिलों पर रही मानसून की मेहरबानी तो यहां रही टेढ़ी नजर, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम
Weather Today: हरियाणा में मानसून पर अगस्त महीने में ब्रेक लग गया है. जबकि जुलाई में प्रदेश में जमकर बारिश हुई, जिससे कई जगह तो बाढ़ तक आ गई. प्रदेश में बारिश का 75 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है.
Haryana weather Today: हरियाणा में इस बार मानसून मेहरबान रहा है. कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकि पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 अगस्त तक 342.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं बात अगस्त महीने की इस महीने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सामान्य से 53 फीसदी कम बारिश हुई है. इसकी वजह से बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है. अब 20 अगस्त से प्रदेश में फिर बारिश होंने के आसार नजर आ रहे है. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश भी होने वाली है.
बारिश की वजह से आई बाढ़
हरियाणा में 1 जुलाई से मानसून की शुरूआत हुई थी. 15 जुलाई तक भारी बारिश हुई. मानसून का असर इस बार सबसे ज्यादा प्रदेश के जीटी बेल्ट के जिलों में देखने को मिला. यमुनानगर जिले में इस बार बारिश ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. यहां सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, यहां 959 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, कुरूक्षेत्र में भी इस बार भारी बारिश हुई. जिसकी वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए. प्रदेश में बारिश का 75 प्रतिशत कोटा इस बार पूरा हो चुका है. मानसून सीजन में हरियाणा में 460 मिलीमीटर बारिश होती है. वहीं अब तक 347.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
इन जिलों में कम हुई बारिश
इस साल के मानसून में सबसे कम बारिश हिसार जोन में हुई है. यहां सिर्फ 117.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है, जबकि यहां बारिश 200.8 मिलीमीटर होनी चाहिए थी. वहीं बात करें फतेहाबाद की तो यहां 132.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि यहां 173.2 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. वहीं भिवानी में 1 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जींद में 26 प्रतिशत कम, रोहतक में 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो वहां सामान्य से 10 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई है.