Haryana Weather Today: हरियाणा के मौसम में जहां-जहां बार परिवर्तन आ रहा है. कही कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है तो कही उमस भरी गर्मी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रखी है. वहीं अब हरियाणा के दक्षिणी हिस्से के जिलों में बिपरजॉय चक्रवात का असर भी दिखने वाला है. आज से 19 जून तक बिपरजॉय चक्रवात का असर दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और चक्रवात की वजह से 17 जून से 20 जून तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बन रही है.
इन जिलों में दिखेगा बिपरजॉय चक्रवात का असर
आपको बता दें कि चंडीगढ़ मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार हरियाणा के 6 जिलों में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से भारी बारिश भी हो सकती है. दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में बिपरजॉय चक्रवात का असर ज्यादा दिखने वाला है. बिपरजॉय चक्रवात पहले गुजरात से राजस्थान और फिर दक्षिण हरियाणा तक पहुंचने वाला है. लेकिन तब तक बिपरजॉय चक्रवात कमजोर हो जाता है जिससे ज्यादा असर दिखाई नहीं देने वाला है. लेकिन कभी-कभी इसका असर बढ़ने की संभावना होती है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
18 और 19 जून को बारिश की संभावना
हरियाणा के मौसम में अगले कई दिनों तक बदलाव दिखने वाला है. 18 और 19 जून को हरियाणा में बारिश की प्रबल संभावना दिख रही है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में ये बदलाव आने वाला है. जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.
हरियाणा में धान की बिजाई शुरू
हरियाणा में धान की बिजाई आज से शुरू हो गई है. धान की बिजाई के लिए ये मौसम सबसे उपयुक्त माना जाता है. बारिश होने से किसानों को फायदा होने वाला है. बारिश की वजह से पानी की कमी दूर होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में पंचायती राज उपचुनावों की तारीख का हुआ एलान, जानें पूरा शेड्यूल