(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा के मौसम में बार-बार परिवर्तन आ रहा है. बारिश की संभावनाओं को देखते मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Weather Update Today: हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. 17 मार्च लेकर लेकर 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. तेज हवाओं के अलर्ट को लेकर किसानों को चिंता सता रही है कहीं उनकी खड़ी फसल को नुकसान हो जाए.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार मौसम में परिवर्तन आ रहा है, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बारिश और बूंदाबांदी की संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा के सभी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 22 मार्च तक मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है. इस दौरान न्यूनतम अधिकतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, वही बारिश और हवाओं में बढ़ोतरी की संभावना नहीं बताई जा रही है.
हरियाणा- पंजाब में आज तापमान कितना है.
• राजधानी चंड़ीगढ़ का तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला का तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार का तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना का तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस है.
बादल छाए रहने की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 16 मार्च यानि गुरुवार से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. यह बदलाव 19 मार्च तक देखने को मिल सकता है. वही बारिश और हवाओं का राज्य में तीन दिन तक असर रहने वाला है. 23 मार्च के बाद मौसम में समान्य परिवर्तन होने की संभावना है.
वहीं बात करें राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की तो यहां लोगों को जल्द गर्मी से राहत के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. यहां प्री-मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Faridabad: दो साल के बच्चे की सिर पर गिरा पंखा, खोपड़ी में फंसा ब्लेड, तीन घंटे के ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने बचाई जान