Haryana & Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को हरियाणा के हिसार में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं पंजाब के लुधियाना का तापमान 43.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 16 मई यानि आज बुधवार से दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन आने वाला है. 16 से 18 मई तक हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. इसके अलावा कहीं-कहीं तेज हवा भी चल सकती है. 19 मई को हरियाणा में मौसम खुश्क रहने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. 


हरियाणा के तापमान में 1.8 तो पंजाब 2.5 की बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के तापमान में पिछले 24 घंटे के अंदर 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. जिससे तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादो हो गया है. वहीं पंजाब के तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है जिससे यहां का तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा हो गया है.


पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आया परिवर्तन
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसका 19 मई तक हरियाणा में भी असर दिखने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है. हिमाचल में भी मौसम कई रंग दिखा रहा है. पांगी में बर्फबारी हुई तो शिमला में तेज आंधी चली. इसके बावजूद ऊना का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.


राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जारी की एडवाइजरी
बढ़ती गर्मी का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर तेजी से पड़ने लगा है. जिसको लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विभाग के अनुसार तापमान बढ़ने के साथ ही लू के रोगियों की संख्या बढ़ती है. ऐसे में लू से बचान जरूरी है. दोपहर में 12 से 4 बजे तक सीधे धूप में जाने से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Haryana: कार्यक्रम के दौरान शख्स पर भड़क गए CM खट्टर, बोले- 'ये AAP का कार्यकर्ता है, इसे पीटकर...'