Haryana Weather Today:हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके बावजूद प्रदेश में बार-बार बारिश की एंट्री हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में 16 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है. ये बारिश 17 से 20 अक्टूबर तक जारी रह सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि बदले हुए मौसम का प्रभाव कुछ ही क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. जिसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का राज्य में कमजोर होना है.
अभी तक सिर्फ 1एनएम हुई बारिश
मौसम विभाग की मानें तो विक्षोभ से बनने वाला चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान के आसपास रहने की वजह से इसका असर हरियाणा व अन्य उत्तर भारतीय राज्यों को नहीं मिल रहा है. जिस वजह से प्रदेश में लगभग आधा महीना तो सूखा ही गुजरा है. जो समान्य बारिश का स्तर 2.6 एमएम होना चाहिए था वो औसत स्तर से 62 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग ने इसे औसत वर्षा की दृष्टि से बड़ी कमी के रूप में आंका है. प्रदेश के तीन जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र औऱ यमुनानगर को छोड़ दे तो बाकि सभी जिलों में औसत वर्षा के स्तर में 100 प्रतिशत की गिरावट आई है.
कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 21.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रोहतक में अभी 23.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• सोनीपत में अभी 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
प्रदेश में इस बार 419.7 मिलीमीटर हुई बारिश
प्रदेश में इस बार मानसून एंट्री 26 जून को हो गई थी. वहीं 30 सितंबर को मानसून की वापसी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार इस मानसून में 419 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य बारिश से 426.0 मिलीमीटर से 1 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
प्रदूषण का भी बढ़ने लगा स्तर
दिल्ली की तरह हरियाणा और पंजाब की फिजाओं में भी अब जहर घुलने लगा है. पराली, उद्योगों के अवशेष जलने व मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से दोनों ही प्रदेशों के कई शहरों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. देश के तीन प्रदूषित शहरों की गिनती में सोनीपत और बहादुरगढ़ शामिल हो चुके है.
बीते दिनों शनिवार को इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार पहुंच गया था. दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ की अगर बात करें तो अभी सुबह 6 बजे तक शहर का AQI 99 दर्ज किया गया है.
बहादुरगढ़ शहर की अगर बात करें तो यहां सुबह 6 बजे तक AQI 236 दर्ज किया गया. भिवानी का AQI 147, चरखी दादरी का AQI 139, धारुहेड़ा का AQI 207, फरीदाबाद सेक्टर 11 का AQI 301 पहुंच गया है. गुरुग्राम सेक्टर-51,एचएसपीसीबी का AQI 233 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab: सीएम मान का विपक्षी दलों पर आरोप, 'पाप उजागर होने के डर से 1 नवंबर की खुली बहस से भाग रहे'