Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. बिपरजॉय तूफान का असर 19 जून तक दिखाई देने वाला है. बिपरजॉय तूफान राजस्थान से होते हुए हरियाणा के दक्षिण भाग से मध्य प्रदेश के ओर जाने वाला है. हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद 6 जिलों में बिपरजॉय तूफान का असर ज्यादा दिखने वाला है.
हरियाणा में 20 जून तक येलो अलर्ट
हरियाणा में बिपरजॉय तूफान की वजह से बादल गरजने के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए हरियाणा के दक्षिण के जिलों में 18 जून से 20 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में भी कमी आएगी. 18 और 19 जून को बिपरजॉय तूफान का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार परिवर्तन आ रहा है.
27 जून तक पहुंच सकता है मानसून
नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा और पंजाब में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से अब 27-28 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है. लेकिन मौसम विभाग ने अभी इसके लिए अलर्ट जारी नहीं किया है.
धान की बिजाई शुरू
मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम धान की बिजाई के लिए सबसे अच्छा है. धान की बिजाई के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है ऐसे में बारिश की वजह से पानी की कमी दूर हो जाएगी.
अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 30. 11 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस है.