Haryana Weather Today: अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, 23 मई से दिखेगा प्री मानसून का असर
मौसम विभाग ने 17 और 18 मई को बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 19 से 22 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होगी, तो वहीं 23 मई से प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
Haryana Weather Today: एक बार फिर नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में परिवर्तन आने वाला है. मंगलवार को एक्टिव हुए इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलने को मिलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 मई को बादल छाएं रहने के साथ-साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में ऊपरी वायुमंडल में चलने वाली जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने से पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा रहा है.
फिर बढ़ने वाला है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार 19 से 22 मई के दौरान एक बार फिर हवाओं की दिशा में बदलाव होगा और तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है जिससे गर्मी अपना रंग दिखाने वाली है. पिछले 2-3 दिन से मौसम में आए बदलाव की वजह से कई जगहों पर तापमान में परिवर्तन आया है. हरियाणा के साथ-साथ एनसीआर में अधिकतम तापमान 39.0 से 42.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पिछले तीन दिन से लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है. बारिश के साथ-साथ आंधी चल रही है.
प्री मानसून का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 23 से 25 मई के दौरान प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. जिसकी वजह से नौतपा में भी उतार-चढ़ाव जारी रहने वाला है.
कहां कितना है तापमान
• प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में आज तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में आज तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में आज तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है.
धूप में तपिश से बढ़ी गर्मी
मई महीने में अब सूरज की तेज गर्मी से दोपहर तपने लगी है. आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. लोग धूप की तपिश से बचने के लिए चश्मे, टोपी, गमछे का उपयोग कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Patiala: CM मान ने किया हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन, रोज चलेंगी 1500 बसें, लिफ्ट-लॉकर की सुविधा