Haryana-Punjab Weather Today: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ने लगा है. जिसकी वजह से हरियाणा और पंजाब में इसका असर कम रहने वाला है. बिपरजॉय को आगे बढ़ाने में नमी काफी मदद कर रही थी. जिस वजह से बिपरजॉय के तट से टकराते ही नमी खत्म होने से इसका असर कम हो गया है. राजधानी चंडीगढ़ और हरियाणा के अंबाला में शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा लेकिन बाकि के जिलों में तापमान 40 डिग्री से कम ही रहा. 


दक्षिण हरियाणा में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के दक्षिण इलाकों में हल्की बूंदाबादी से लेकर मध्यम बारिश तक हो सकती है. आज ये बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है. इसके अलावा हरियाणा में 25 जून से बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी वाली हवाएं आने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 25 जून के आस-पास प्री मानसून की संभावना बनती दिखाई दे रही है. रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसे में गर्मी एक बार फिर सताने वाली है.


पंजाब में 2 दिन बूंदाबादी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अगले 2 दिन तक बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार भी नजर आ रहे है. फिर तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने वाली है और 21 जून तक मौसम शुष्क रहने वाला है. 


अभी कहां-कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में अभी तापमान 28.6  डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में अभी तापमान 30.4  डिग्री सेल्सियस है.
• लुधियाना में अभी तापमान 36.2  डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए CM मान ने खुद को बताया ‘पागल’, जानिए क्या है पूरा मामला?