Haryana Weather Update: हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पिछले कई दिनों से जहां तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी लोगों को सताने लगी थी. वहीं अब गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. तो कही-कहीं ओलावृष्टि भी हुई. आज के मौसम की बात करें तो आज सुबह 4 बजे से ही हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है.


19 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय


मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 19 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. ऐसे में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बन रही है. शुक्रवार को हरियाणा-पंजाब के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ दिनभर ठंडी हवाएं भी चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक पंजाब में चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव देखा जाएगा. शनिवार और रविवार को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज बादल गरजने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को भी पंजाब के कई हिस्सों में कुछ इस तरह का ही मौसम दिखाई देगा. 


बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान


पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में हुई हल्की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वही किसानों की चिंता बढ़ गई है. हरियाणा कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने से गेहूं को हल्का नुकसान हुआ है. वही शुक्रवार रात वही बारिश और तेज आंधी से पंजाब के कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. वही पंजाब के बारिश वाले इलाको में अधिकतम तापमान में 5.6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अगले तीन दिन के दौराम अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: इस तारीख को जेल से बाहर आएंगे Navjot Singh Sidhu, जानिए 1 साल की सजा से पहले कैसे हो सकती है रिहाई?