Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में बुधवार को मौसम गर्म बना रहा और दोनों राज्यों के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के हिसार में मौसम गर्म रहा और अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 40.7 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 40.5 डिग्री सेल्सियस, पंचकुला में 39.2 डिग्री सेल्सियस और भिवानी में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा.


पंजाब में भी पारा 40 पार


पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 41.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 40.9 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में इस बार मई की शुरुआत के 10 दिन गर्मीं से राहत भरे रहे लेकिन अब लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बार-बार परिवर्तन आ रहे है. कही तापमान हाई है तो कही बादल छाए रहने से पारा डाउन रहा.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे तो कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी हो सकती है. फिर 19 मई से तापमान में तेजी से परिवर्तन आने वाला है. तापमान एकदम बढ़ने वाला है, साथ ही 22 मई तक हीट वेव का असर भी दिखाई देने वाला है. फिलहाल 2 दिन के लिए मौसम विभाग ने धूल भरी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. 


हरियाणा में कितनी हुई बरसात


हरियाणा में 1 से 17 मई तक 13.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो सामान्य से 44 फीसदी ज्यादा है. वहीं बात अगर 1 मार्च से 17 मई तक की करें तो 69.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 105 फीसदी अधिक है. 


यह भी पढ़ें: Rohtak: रोहतक में मामूली कहासुनी में पहलवानों के दो गुटों में खूनी झड़प, एक को लगी गोली, तीन घायल