Haryana Weather Today:हरियाणा में बारिश के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब गुलाबी ठंड की एंट्री हुई है. वहीं बेमौसमी बारिश की वजह से किसानों को भी नुकसान हुआ है. कुछ जगहों पर धान की फसल गिरने से किसानों को नुकसान पहुंचा है.फसल गिरने से उनकी पकावट पर तो असर पड़ेगा ही साथ ही उत्पादन में भी कमी आना संभव है. इसके अलावा अभी किसानों को चना, सरसों और गेहूं की बिजाई की जानी उसके लिए किसानों को फायदा होगा.
अब कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अब 21 अक्टूबर तक हरियाणा में मौसम खुश्क रहने वाला है. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी चलने वाली है. जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने वाली है. वहीं 24 घंटे में हुई बारिश की अगर बात करें तो रोहतक में सबसे ज्यादा 19 एमएम बारिश दर्ज की गई. करनाल में 17 एमएम,मेवात में 15.5 एमएम, हिसार में 14 एमएम, यमुनानगर में 15.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पंचकूला जिले को छोड़ दें तो बाकि के जिलों में 10 एमएम कम ही बारिश हुई है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले को छोड़कर बाकि के सभी जिलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
21 अक्टूबर से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर से फिर मौसम में बदलाव आने वाला है. 21 अक्टूबर की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिसका प्रभाव प्रदेश में दिखाई देगा. जिसके प्रभाव से 21 से 23 अक्टूबर तक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश छिटपुट बूंदाबादी की भी संभावना बन रही है.
बारिश के बाद AQI लेवल में सुधार
हरियाणा में बारिश के बाद वायु प्रदूषण में भी सुधार देखा गया है. बहादुरगढ़, फतेहाबाद, धारूहेड़ा को छोड़कर प्रदेश के अन्य शहरों में AQI लेवल अभी 200 से कम ही दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा, बोले- 'जो लोग सिस्टम को बदलने...'