Punjab-Haryana Weather Today: पंजाब-हरियाणा में बने बारिश के आसार, हीटवेव से मिल सकती है राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Alert: हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर अब हरियाणा और पंजाब के मौसम पर भी दिखाई देने लगा है. तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. साथ ही हरियाणा-पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी बन रही है.
Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब में गर्मी मे अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरु कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बुधवार यानि आज से अगले 4 दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वहां बारिश की स्थिति बनी है. कई इलाकों में वहां बर्फबारी भी हुई है.
जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है. पंजाब के माझा और दोआबा जिलों में हीट वेव से मिली है. दोपहर में जहां लुधियाना का तापमान 42 डिग्री और पटियाला का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था उसमें काफी बदलाव आया है.
हरियाणा में मौसम का बदला मिजाज
हिमाचल की बर्फबारी का असर अब हरियाणा पर भी दिखाई देने लगा है. यहां भी मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया है. कई क्षेत्रों में हल्की बरसात के साथ तेज हवाएं भी चली. वहीं आज कई जिलों में बारिश भी संभावना भी है, ओलावृष्टि भी हो सकती है, इसके अलावा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है.
पंजाब में भी दिखेगा असर
हिमालय के वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पंजाब के मौसम पर दिखाई देने वाला है. अगले 2 दिनों तक तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो कई जिलों के तापमान में लगभग 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
25 अप्रैल के बाद फिर तापमान में होगी बढ़ोतरी
पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी पश्चिमी हवाओं की वजह से पंजाब-हरियाणा में कई जगहों पर बादल छाए रह सकते है. हरियाणा के उत्तरी और मध्य हिस्सों में इसका प्रभाव ज्यादा दिखाई दे सकता है. इन सब गतिविधियों के बाद 25 अप्रैल से फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: NSA के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद आरोपी अब कर सकेंगे अपने परिवारों से मुलाकात, SGPC को मिली अनुमति