Haryana weather Today: हरियाणा समेत अधिकतर राज्यों में मानसून की अच्छी बारिश हुई है, लेकिन अभी अगस्त महीने में मानसून थोड़ा सुस्त पड़ गया है. मानसून की बारिश पर थोड़ा ब्रेक लग गया है. जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब इस उमस भरी गर्मी से निजात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार बादल गरजने के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. इसके साथ ही इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 40 से 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. ऑरेंज अलर्ट को लेकर मौसम विभाग की तरफ से लोगों से हिदायत दी गई है कि वो जब जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले.
मानसून की गतिविधियों में आई थी कमी
मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तलहटियों की तरफ बने रहने की वजह से हरियाणा में मानसून की बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18 अगस्त तक 351.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो कि सामान्य बारिश से 18 प्रतिशत ज्यादा है. वही अब बंगाल की खाड़ी में दवाब का क्षेत्र कम होने की वजह से 19 अगस्त यानि आज से हवाओं में बदलाव संभव है. पश्चिमी की तरफ से चलने वाली हवाओं की वजह से अब प्रदेश में 19 अगस्त की रात से 22 अगस्त तक कई जिलों में बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पंजाब का किला भेदने के लिए BJP ने चले 5 दांव! क्या सिखों को लुभाने में हो पाएगी कामयाब?