Haryana & Punjab Weather Today: देश में मानसून के 50 दिन हो गए है. बारिश का सिलसिला अभी चलता ही जा रहा है. देश में बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है. देश में अभी 312.6 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि बारिश का औसत आंकड़ा 313.9 मिमी है. इस बार मानसून सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान पर मेहरबान रहा है और हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ तक आ गई है. जबकि जिन दक्षिण राज्यों से मानसून ने एंट्री ली थी, वहां बारिश कम हुई है.
आज हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी 22 जिलों में बादल की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने वाली है. हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं इसके अलावा रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, सोनीपत, जींद, पानीपत, करनाल, जिलों में रात के समय बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि घग्गर और यमुना नदी के पानी ने 80 और गांवों में घुस गया है. प्रदेश के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित है, वहीं 1378 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार राज्य को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की तैयारी कर रही है.
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब में मानसून अभी भी ट्रफ लाइन पर है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है. गुरदासपुर में मंगलवार को पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. अभी अगले 7 दिन तक पंजाब में उमस परेशान करने वाली है. आपको बता दें कि पंजाब के 19 जिलों के 1432 गांव बाढ़ की चपेट में है. प्रदेश की तीनों डैमों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, अगले साल ढ़ाई की बजाय 4 महीने तक सुबह 7.30 बजे खुलेंगे सरकारी दफ्तर