Weather Today In Punjab: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) का सीधा असर पंजाब (Punjab) के इलाकों में देखने को नहीं मिलेगा. जहां अन्य राज्यों में परेशानी ला रहा है, वहीं पंजाब में यह मौसम को खुशनुमा बना देगा. -सोमवार को यहां तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही राज्य के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान थोड़ी बारिश होगी, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) का अनुमाम है कि राज्य के ज्यादातर इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
राज्य की राजधानी अमृतसर (Amritsar) में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और बारिश हुई. इस दौरान यहां का तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं आज भी अमृतसर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. वहीं भटिंडा (Bathinda) में भी सोमवार को मौसम विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. साथ ही यहां रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. रविवार को यहां 38 डिग्री सेल्सियस था.
इन जगहों पर होगी बारिश
सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा, जोकि रविवार को 38 सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं फिरोजपुर में न्यूनतम 28 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. साथ ही विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, रोपड़, आनंदपुर साहिब और फतेहगढ़ साहिब में भी थोड़ी बारिश देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पटियाला में 0.6 मिलीमीटर और होशियारपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.