Haryana Weather Today: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश का असर अब हरियाणा में भी दिखाई देने लगा है. प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. वहीं तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में सबसे कम पंचकूला का तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन का तापमान भी समान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. मौसम विभाग की माने तो अब आने वाले दिनों में दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा लेकिन रात का तापमान स्थिर रहने वाला है. 


एक हफ्ते तक बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में एक हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ रहने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हिमाचल में बर्फबारी की वजह से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में अक्टूबर महीने में बारिश के दो स्पैल आए है. इसकी वजह से ठंड पहले ही आ गई है. जहां अक्सर अक्टूबर महीने में 25 से 30 तारीख को तापमान में गिरावट दर्ज की जाती थी. इस बार तापमान में गिरावट पहले ही आ गई है जिससे सर्दी का अहसास होने लगा है. 


कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
प्रदेश के कुछ शहरों में बुधवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा कमी पंचकूला में दर्ज की गई यहां 14.7 डिग्री तापमान रहा तो करनाल में 15.7 डिग्री सेल्सियस, यमुनानगर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहाबाद और पानीपत में 16 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 16.6 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 17 डिग्री सेल्सियस और जींद में 17.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


प्रदूषण के स्तर में सुधार
हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी सुधार आया है. प्रदेश के एनसीआर के शहरों में एक्यूआई या संतोषजनक स्थिति या फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. अभी दो दिनों तक लोगों को प्रदूषण से राहत रहेगी. इसके बाद बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.


यह भी पढ़ें: Punjab: नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी मुहिम, CM भगवंत मान ने हजारों युवाओं को दिलाई शपथ